Hindi, asked by sohaali, 4 months ago

मनुष्य के जीवन की सफलता में किसका अधिक हाथ है परिस्थिति का अथवा इच्छाशक्ति का l तर्कपूर्ण उत्तर दीजीए।​

Answers

Answered by vikasdbz123
5

Answer:

मनुष्य अपनी इच्छा शक्ति से जीवन की सफलता का पद प्राप्त कर सकता है। मनुष्य अपने इच्छा अनुसार किसी भी कार्य करने में कभी हार नही मानता है , वह निश्चय प्रयास और श्रमित बनने की खोशिश करता रहता है ।

हमारे आसपास कई सारी ऐसी चीजें हैं जिससे हमें प्रेरणा मिलती है l कई सारी ऐसी हस्तियां है जिनको देख मनुष्य प्रेरित हो सकते हैं l ऐसी प्रभावशाली हस्तियों व उदाहरणों को मन में बसाकर हम संघर्ष के पद पर भी आनंद से चल सकते हैं l हर कठिनाई को पार करने के लिए मनुष्य की इच्छा शक्ति का दृढ़ होना बहुत ही जरूरी है l अगर उसके मन में विजय होने का भाव ही अडिग नहीं होगा तो वह वास्तव में भी विजय नहीं हो पाएगा। मनुष्य की इच्छा शक्ति उसे निरंतर प्रोत्साहित रखती है और कभी हार ना मानने की शिक्षा देती रहती है l

Similar questions