मनुष्य के जीवन मे पुस्तकी ज्ञान अधिक महत्वपूर्ण है या व्यवहारिक ग्यान पे स्पिच
Answers
Answered by
0
भास्कर न्यूज त्नथांवला
शिक्षक छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ शारीरिक शिक्षा व व्यवहारिक ज्ञान भी दें। इंटरनेट आधुनिकता व पाश्चात्य संस्कृति ने मानव जीवन शैली को कई नए आयाम दिए हैं। यह बात राजसमंद सांसद गोपाल सिंह शेखावत ने कही।
वे रविवार को राज टैगोर स्कूल के वार्षिक समारोह का संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने कहा कि शुरुआती कक्षाओं से ही मेहनत से अध्ययन करना चाहिए। शाला संचालक राजेंद्र लाछ व नरेंद्र लाछ ने सांसद शेखावत, पूर्व विधायक मिर्धा, सरपंच मगन कंवर, नागौर डेयरी चेयरमैन डॉ. रणजीत सांगवा, नागौर जेलर श्रवण लाल लाछ, सरस डेयरी परियोजना अधिकारी रामलाल पट्टीवाल, डेगाना प्रधान रामपाल महिया आदि का स्वागत किया। समारोह के दौरान छात्राओं ने लोकगीतों पर कलात्मक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। समारोह में ठा. अभय सिंह, बजरंग सिंह, पन्ना राम काला, कालूराम माली, जोरा राम कुमावत, सांवताराम, रतनलाल पट्टीदार, सुखाराम गोदारा, दिलीप सिंह, पुरखाराम गोदारा, उगमाराम जाजड़ा व ग्रामीण मौजूद थे।
ParkhiDwivedi:
hope it will help you
Similar questions