मनुष्य का कान किस प्रकार कार्य करता है? विवेचना कीजिए।
Answers
How Hearing Works
Sound funnels into the ear canal and causes the eardrum to move.
The eardrum vibrates with sound.
Sound vibrations move through the ossicles to the cochlea.
Sound vibrations cause the fluid in the cochlea to move.
Fluid movement causes the hair cells to bend.
उत्तर :
मनुष्य का कान निम्न प्रकार से कार्य करता है :
ध्वनि तरंगों को वाह्य कर्ण के कर्ण पल्लव (pinna) द्वारा इकट्ठा किया जाता है। ये ध्वनि तरंगें कर्ण नलिका (ear canal) से गुजरती है और कर्णपटह (eardrum) पर पड़ती है। ध्वनि तरंगें संपीडनों (उच्च दाब क्षेत्रों) और विरलनों(निम्न दाब क्षेत्रों) से बनी होती है । जब ध्वनि तरंग का संपीड़न कर्णपटह से टकराता है, कर्णपटह के बाहरी भाग में दाब बढ़ता है और कर्णपटह को अंदर की ओर ढकेलता है। और जब ध्वनि तरंग का विरलन कर्णपटह पर पड़ता है , कर्णपटह के बाहरी भाग में दाब घटता है और वह बाहर की ओर आता है। अतः ध्वनि तरंगे कर्णपटह पर पड़ती है कर्णपटह तीव्रता से आगे और पीछे कंपन करने लगता है। यह कंपन मध्य कान से होकर आन्तर कर्ण तक पहुंचता है। ये विद्युत संकेत कंपन तंत्रिकाओं द्वारा मस्तिष्क में पहुंचते हैं, जिनसे हम सुनते हैं।
मानव कान 3 कोष्ठकों का बना होता है : वाह्य कर्ण (outer ear) , मध्य कर्ण(middle ear) और आन्तर कर्ण (inner ear)।
कान का भाग जिसे हम सिर के बाहर देखते हैं वाह्य कर्ण कहलाता है ।
मध्य कर्ण में मुग्दरक(hammer), निहाई (anvil) और रकाब (stirrup) तीन छोटी और सुकोमल अस्थियां होती है ।
आन्तर कर्णावर्त(cochlea) नामक एक कुंडलिक नलिका होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।