Hindi, asked by mrroyalfreefire1701, 1 day ago

मनुष्य के निर्माण में उसके परिवेश का अधिक हाथ होता है या उसकी इच्छा शक्ति का तर्क सहित बताइए hindi postal
class 8​

Answers

Answered by Gamers75
2

Answer:

मानव प्रकृति एक ऐसी अवधारणा है जो मौलिक स्वभाव और विशेषताओं को दर्शाती है-जिसमें सोचने, महसूस करने और अभिनय करने के तरीके शामिल हैं- जो कि मनुष्यों के पास स्वाभाविक रूप से कहा जाता है। इस शब्द का प्रयोग अक्सर मानव जाति के सार या मानव होने के 'अर्थ' को दर्शाने के लिए किया जाता है। यह प्रयोग विवादास्पद साबित हुआ है क्योंकि इस बात पर विवाद है कि ऐसा सार वास्तव में मौजूद है या नहीं।

Similar questions