मनुष्य की प्रबल इच्छा में सबसे ज्यादा शक्ति होती है। जब मनुष्य की चाह यानि कि उसकी इच्छा उसका मजबूत ईरादा बन जाती है तो उसे अपनी मंजिल तक पहुँचने के राह मिल ही जाती है। यह प्राचीन कहावत बहुत समय से चलती आ रही है और सिद्ध भी हुई है। हर व्यक्ति को अपने दिल में एक प्रबल इच्छा रखनी चाहिए। व्यक्ति को सिर्फ इच्छा नहीं रखनी चाहिए बल्कि उसे अपना दृढ़ संकल्प बनाना चाहिए। जिस व्यक्ति की इच्छा सुदृढ़ होती है उसे रास्ता मिलता रहता है और उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। हम सब को भी इस कहावत का अर्थ समझ पालन करना चाहिए। सभी महापुरूषों ने अपने संकल्प दृढ़ रखे हैं और सफल हुए हैं।
Answers
Answered by
1
hello
translate in english
Similar questions