Science, asked by sumanpattanayak8996, 1 year ago

मनुष्य के रुधिर में पाये जाने वाले प्रोटीनों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
0

मानव शरीर में दो प्रकार के प्रोटीन पाये जाते हैं।

प्रतिजन (Antigen)।

प्रतिरक्षी (Antibody)।

प्रतिजन (Antigen) — मानव के रुधिर में दो प्रकार के प्रतिजन पाये जाते हैं, प्रतिजन A और प्रतिजन B। इन प्रतिजन को अंग्रेजी की वर्णमाला कैपिटल अक्षर A और B दर्शाया जाता है।

प्रतिरक्षी (Antibody) — मानव के रुधिर में प्रतिरक्षी भी दो प्रकार पाये जाते हैं, प्ररिरक्षी a और प्रतिरक्षी b। इन्हें अंग्रेजी वर्णमाला के छोटे अक्षर a व  b से दर्शाया जाता है।

मानव के शरीर रक्त के थक्के तभी जमते हैं जब प्रतिजन A के साथ प्रतिरक्षी a अथवा प्रतिजन B के साथ प्रतिरक्षी b जमा हो जाते हैं।

मानव शरीर के रुधिर में पाये जाने वाले इन्ही प्रोटीनों प्रतिजन और प्रतिरक्षी के आधार पर मानव के रुधिर को चार वर्गों में बांटा गया है।

रुधिर वर्ग A = प्रतिजन A एवं प्रतिरक्षी b

रुधिर वर्ग B = प्रतिजन B एवं प्रतिरक्षी a

रुधिर वर्ग AB = प्रतिजन A और B एवं प्रतिरक्षी कोई नही।

रुधिर वर्ग O = प्रतिजन कोई नही एवं प्रतिरक्षी a व b

Similar questions