Hindi, asked by abdullahansari36918, 8 months ago

मनुष्य को सफलता प्राप्त करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है । पांच वाक्य लिखिए ।​

Answers

Answered by minakshipawan0325
7

1. हमेशा बड़ा सोचो

ज्यादातर लोग अपना goal बहुत ही छोटा set करते हैं और उसे प्राप्त कर खुश हो जाते हैं जबकि कुछ लोग बहुत बड़ा goal पाने की कोशिश तो करते हैं लेकिन हासिल नहीं कर पाते। इसलिये आप अपना goal काफी सोच समझ कर set करें और बड़ा सोचें।

2. यह पता लगायें कि आपको क्या करना अच्छा लगता है और उसी काम को करें

काम यदि आपकी रूचि के अनुसार होता है तो आप उसमे अपना 100 प्रतिशत देते हैं। यदि आप अपना काम अच्छे से करते हैं और इसके बदले आपको कुछ भी नहीं मिलता है तो आप समझिये कि आप सफलता के मार्ग पर अग्रसर हैं।

3. अपने जीवन को संतुलित बनाना सीखें

हमारे जीवन में निरंतर कई तरह की लडाइयां चलती रहती हैं; पारिवारिक और व्यवसायिक, शांति और कलह, आदि। हम किसी में निपुण नहीं हो सकते लेकिन इसे हम कैसे handle करते हैं, यह हमारी सफलता को सुनिश्चित करती है।

4. असफलता से मत डरो

एक प्रसिद्ध उक्ति है कि असफलता का मतलब है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया। असफलता किसी काम को दुबारा शुरू करना का एक मौका देता है कि उसी काम को और भी अच्छे तरीके से किया जाय।

5. अपने सफल होने की क्षमता पर विश्वास रखें

मन में यह विश्वास ज़रूर होना चाहिए कि मैंने जो सपना देखा है उसे मैं पूरा कर सकता हूँ।

Similar questions