मनुष्य के उत्सर्जी अंगो के नाम लिखिए
Answers
Answered by
0
Answer:
मनुष्यों का उत्सर्जन तंत्र शरीर के तरल अपशिष्टों को एकत्र करता है और उन्हें बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें निम्नलिखित मुख्य अंग होते हैं– दो वृक्क (kidney), दो मूत्रवाहिनियां (Ureters), मूत्राशय (Bladder) और मूत्रमार्ग (Urethra
Answered by
0
मनुष्य के उत्सर्जी अंग है वृक्क फेफड़े, यकृत व त्वचा।
- हमारे शरीर में मेटाबोलिक क्रियाओं के कारण बने उत्सर्जी पदार्थो को निकालने की क्रिया को उत्सर्जन कहते है।
- सजीव प्राणियों की कोशिकाओं में रासायनिक क्रियाओं के फलस्वरूप विषैले व बेकार पदार्थो को निष्कासित करने की क्रिया उत्सर्जन कहलाती है।
- वृक्क या किडनी मुख्य उत्सर्जी अंग होता है।
- मानव शरीर में प्रमुख्य अपशिष्ट कार्बन डाइऑक्साइड व यूरिया हैं। श्वसन की क्रिया से कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है व यूरिया यकृत अथवा लिवर में प्रोटीन के एवघरण की क्रिया से बनता है।
- हमारे शरीर से इन पदार्थों को बाहर निकालना आवश्यक होता है क्योंकि ये पदार्थ विषैले होते है।
- कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन फेफड़ों द्वारा होता है तथा यूरिया का उत्सर्जन किडनी द्वारा होता है।
Similar questions