Hindi, asked by misrapushpa2, 1 month ago

मनुष्य की विशेषता उसके चरित्र में है चरित्र के कारण ही एक मनुष्य दूसरे से अधिक आदरणीय समझा जाता है। विद्या का मान सज्जन तभी करते हैं जब विद्यावान विनय और चरित्र से युक्त हो । विद्या, पद और बल होते हुए भी रावण अपने बुरे कार्यों के कारण मारा गया था | रावण विद्वान था लेकिन कोई उसकी प्रशंसा नहीं करता था | धर्म सत्य बोलना, उदारता • धैर्य सहायता करना दया तथा न्याय ये सब गुण चरित्र में आते है।

Q1. मनुष्य की विशेषता किसमें है ?

Q2.रावण क्यों मारा गया ?​

Answers

Answered by shivamrana25660
4

उत्तर1– उसके चरित्र में

उत्तर 2– अपने बुरे कर्मो के कारण

Similar questions