Biology, asked by shaileshkumar789p, 8 months ago

मनुष्यों में परिवहन प्रणाली के घटक (Components) क्या हैं? इनके क्या काम हैं?

Answers

Answered by Anonymous
1

मानव में परिवहन प्रणाली के घटक हृदय, रक्त और रक्त वाहिकाएं हैं। हृदय का कार्य पूरे शरीर में ऑक्सीजन युक्त रक्त को पंप करना है और शरीर के विभिन्न भागों से ऑक्सीजन रहित रक्त प्राप्त करता है और इस अशुद्ध रक्त को ऑक्सीजन के लिए फेफड़ों में भेजता है।

Answered by pranavkumbhar6866
1

Explanation:

रक्त लाल रंग का तरल पदार्थ होता है जो हमारे शरीर में संचारित होता है | यह लाल रंग का इसलिए होता है क्योंकि इसकी लाल कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन नाम का लाल रंग पाया जाता है| रक्त संयोजी ऊतक (connective tissue) होते हैं, इसमें चार चीजें पाईं जाती हैं – प्लाज्मा, लाल रक्त कण ( लाल रक्त कोशिया या आरबीसी), श्वेत रक्त कण ( सफेद रक्त कोशिकाएं या डब्ल्यूबीसी) और प्लेटलेट्स (बिम्बाणु) |

प्लाजमा तरल द्रव्य होता है | इसे फ्लूड मैट्रिक (Fluid matrix) भी कहते हैं | इसमें तीन प्रकार की कोशिकाएं होती हैं जो उसमें तैरती रहती हैं। ये कोशिकाएं हैं – लाल रक्त कोशिकाएं, श्वेत रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स (बिम्बाणु) है |

Similar questions