Hindi, asked by s1856hlallawmpuii005, 3 months ago

मनुष्य ने सबसे पहले किस आकार के वस्तू (पात्र) बनाई होगी 1. थालीनुमा 2. गिलासनुमा 3. प्लेटनुमा 4. दालियानुमा​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲  4. डालियानुमा​

✎... बांस की बुनाई के समय में जब मनुष्य भोजन इकट्ठा करता था, तब वह भोजन इकट्ठा करने के लिए उसने डलियानुमा चीजें ही बनाई होंगी अर्थात जिसने सबसे पहले डालियानुमा आकार की चीजें बनाईं। यह डालियानुमा वस्तु (पात्र) बिल्कुल वैसे ही होती थी, जैसे कोई चिड़िया अपना घोंसला बनाती है। मनुष्य ने बया के घोसलों से इस डालियानुमा वस्तु को बनाने की तरकीब सीखी होगी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions