Hindi, asked by Sureshj827, 1 year ago

‘मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है, लेकिन सदा जंजीरों में जकड़ा रहता है| यह कथन किसने कहा था?
A. रूसो
B. अरस्तु
C. लॉक
D. सुकरात

Answers

Answered by afrujaKawsar48
22
hlo mate.

here is your answer.

___________________

The correct answer is option D

___________________


hope it helps you
Answered by bhatiamona
30

इसका सही जवाब है  A. रूसो

मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है, लेकिन सदा जंजीरों में जकड़ा रहता है| यह कथन रूसो ने कहा था|

रूसो का जन्म 28 जून, 1712 ई0 को स्विटजरलैंड के जेनेवा नामक नगर में एक सम्मानित परिवार में हुआ था। रूसो हमेशा वर्तमान में जीने वाला व्यक्ति बन गया था| अत: रूसो का कहना है कि समाज को और अधिक पतन से बचाने के लिए यह आवश्यक है कि समाज का पुनर्गठन मूल प्राकृतिक सिद्धान्तों के आधार पर किया जाना चाहिए। राज्य के नियम नागरिकों की सहमति के आधार पर बनने चाहिए न कि उनके प्रतिनिधियों की राय के आधार पर। रूसो का मानना था कि धर्म के संदर्भ में व्यक्ति को स्वयं निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए। संस्थाबद्ध संगठनों द्वारा इसे व्यक्ति पर थोपना नहीं चाहिए।

Similar questions