'मनुष्यता' कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
किन महान व्यक्तियों का गुणगान पुस्तकों में किया जाता है?
Oa) जो अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं।
Ob) जो धनी होते हैं।
Oc) जो परोपकार करते हैं।
od) जो अहंकार करते हैं।
Answers
सही जवाब है...
O (c) जो परोपकार करते हैं।
► जो लोग सदैव परोपकार करते हैं, उन महान व्यक्तियों का गुणगान पुस्तकों में किया जाता है।
स्पष्टीकरण:
‘मनुष्यता’ कविता में कवि मैथिली शरण गुप्त कहते हैं कि हमें अपने जीवन में निरंतर परोपकार करते रहना चाहिए, क्योंकि जो लोग दूसरों के लिये परोपकार करते हैं और सदैव दूसरों के कल्याण हेतु प्रयत्नशील रहते हैं, ऐसे लोगों को पूरा संसार याद करता है और ऐसे महान व्यक्तियों का गुणगान पुस्तकों में तक किया जाता है। लोग लंबे समय तक ऐसे लोगों को याद रखते हैं। इसलिए हमेशा निस्वार्थ भाव से परोपकार के कार्य करते रहना चाहिए।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
'मनुष्यता ' नामक कविता के आधार पर मानवीय गुणों का उल्लेख करेंI
https://brainly.in/question/14562218
═══════════════════════════════════════════
मनुष्यता कविता में कवि ने हमे परोपकार के लिए कैसे प्रेरित किया है ?
https://brainly.in/question/11338026
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○