Hindi, asked by shubhambera2515, 16 days ago

'मनुष्यता' कविता का मूल भाव अपने शब्दों में समझाइए​

Answers

Answered by PriyaRrani
7

Answer:

'मनुष्यता' कविता द्वारा कवि त्याग,बलिदान, मानवीय एकता, सहानुभूति, सद्भाव, उदारता और करुणा का संदेश देना चाहता है। ... वह दीन-दुखियों, जरुरतमंदों के लिए सहानुभूति का भाव रखते हुए त्याग करने के लिए सहर्ष तैयार रहे। निस्वार्थ भाव से जीवन जीना और परोपकार करना ही सच्ची 'मनुष्यता' है।

Answered by sheelajain18628
12

Answer:

इस कविता में कवि मनुष्यता का सही अर्थ समझाने का प्रयास कर रहा है। पहले भाग में कवि कहता है कि मृत्यु से नहीं डरना चाहिए क्योंकि मृत्यु तो निश्चित है पर हमें ऐसा कुछ करना चाहिए कि लोग हमें मृत्यु के बाद भी याद रखें। असली मनुष्य वही है जो दूसरों के लिए जीना व मरना सीख ले। ... सच्चा मनुष्य वही है जो त्याग भाव जान ले।

Similar questions