Hindi, asked by manpreetsinghmannu10, 9 months ago

मनुष्यता कविता के माध्यम से कवि मनुष्य को किस मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है? लगभग 100 शब्दों में लिखें l​

please answer fast and correct....

Answers

Answered by manishabadhan5282
5

Answer:

मनुष्यता कविता के माध्यम से कवि मनुष्य को एक साथ चलने की प्रेरणा देता है।चाहे जीवन में कितनी भी कठिनाई क्यों न आए लेकिन हमें निडर होकर आगे बढ़ना कहिये। आपस में भेद भाव की भावना नहीं होनी चहिए तथा सबको मिलजुल्कर् रहना चाहिए। हमें हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए जो व्यक्ति जीवन में दूसरों की भलाई करता है वह मरकर भी जीवित रहता है तथा इतिहास में अमर हो जाता है। असली मनुष्य वहीं है जो दूसरों के लिए जीए और मरे। कविता में कवि हमें बलिदान, सहानुभूति, दूसरों की मदद करना आदि के लिए प्रेरित करता है। हमें सबके साथ मिलकर रहना चहिए और सबको साथ लेकर जाना चहिये।

Explanation:

मुझे उमीद् है के यह तुम्हरे काम अएगा। धन्यवाद

pls mark me as brainliest

Similar questions