Hindi, asked by yarpita3510, 10 months ago


मनुष्यता कविता में उदार किसे कहा गया है? उदार व्यक्ति को प्रशंसा किन-किन रूप में की
जाती है?

Answers

Answered by jacksonlawrence
5

Answer:

उदार व्यक्ति अपने तन, मन, धन को दूसरों के लिए कभी भी किसी भी क्षण त्याग कर सकता है। इतिहास में उसी के महानता की चर्चा होती है। पुस्तकों में उसी के अमरता के गीत गाए जाते हैं। जो व्यक्ति उदारतापूर्वक मानव सेवा करता है, धरती भी उसे पाकर स्वयं को धन्य मानती है। उदार एवं महान लोगों के महान कृत्यों की गाथा युगों तक गूँजती रहती है। ऐसे लोग जो परार्थ में जीवनयापन करते हैं उन्हें समस्त सृष्टि पूजती है।

Similar questions