Hindi, asked by meghantsingh89826, 1 month ago

मनुष्यता पूर्णता समाप्त हो गई है pad parchiya ​

Answers

Answered by mantashaansari
0

Explanation:

मनुष्यता पूर्णता समाप्त हो गई है क्योंकि किसी भी इंसान को एक दूसरे का कोई भय नहीं रहता मनुष्यता इसीलिए पूर्णता समाप्त हो गई है क्योंकि किसी भी इंसान को किसी भी दूसरे इंसान की मदद या फिर मजबूरी का कोई मतलब नहीं रहता

Answered by sapana050607
3

Explanation:

पद-परिचय को समझने से पहले शब्द और पद का भेद समझना आवश्यक है।

शब्द- वर्णों के सार्थक मेल को शब्द कहते हैं।

शब्द भाषा की स्वतंत्र इकाई होते हैं जिनका अर्थ होता है।

पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार प्रयुक्त हो जाता है तब उसे पद कहते हैं।

उदाहरण-राम, पत्र, पढ़ना – शब्द हैं।

राम पत्र पढ़ता है।

राम ने पत्र पढ़ा-इन दोनों वाक्यों में अलग-अलग ढंग से प्रयुक्त होकर राम, पत्र और पढ़ता है पद बन गए हैं।

पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है।

Similar questions