Hindi, asked by sureshrealme09, 5 months ago

मनुष्यता पर कविता लिखिए वो भी सीख के साथ​

Answers

Answered by goyalshalini97
0

Answer:

'मनुष्यता' कविता द्वारा कवि त्याग,बलिदान, मानवीय एकता, सहानुभूति, सद्भाव, उदारता और करुणा का संदेश देना चाहता है। ... वह दीन-दुखियों, जरुरतमंदों के लिए सहानुभूति का भाव रखते हुए त्याग करने के लिए सहर्ष तैयार रहे। निस्वार्थ भाव से जीवन जीना और परोपकार करना ही सच्ची 'मनुष्यता' है।

Explanation:

please mark me as brainleast

Answered by kapilchavhan223
0

Answer:

Author Intro - कवि परिचयकवि - मैथिलीशरण गुप्तजन्म - 1886( चिरगाँव )मृत्यु - 1964

Explanation:

प्रकृति के अन्य प्राणियों की तुलना में मनुष्य में सोचने की शक्ति अधिक होती है। वह अपने ही नहीं दूसरों के सुख - दुःख का भी ख्याल रखता है और दूसरों के लिए कुछ करने में समर्थ होता है। जानवर जब चरागाह में जाते हैं तो केवल अपने लिए चर कर आते हैं, परन्तु मनुष्य ऐसा नहीं है। वह जो कुछ भी कमाता है ,जो कुछ भी बनाता है ,वह दूसरों के लिए भी करता है और दूसरों की सहायता से भी करता है।

____♦️⚡____

Similar questions