Hindi, asked by anujmishra96742, 3 months ago


- मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्मगौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि
कौन थे answer (Kabeer daas​

Answers

Answered by shishir303
2

➲ कबीर

✎...  मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्मगौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि का नाम कबीर था। कबीर जिनका जन्म सन 1398 ईस्वी में काशी में हुआ था, वह मध्यकालीन भारत के एक महान और चेतनामयी कवि थे, जिन्होंने अनेक सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया और आम जनमानस को प्रमुखता पर रखकर उनमें आत्म गौरव का भाव जगाया। कबीर दास ने अपने दोहों के माध्यम से समाज में व्याप्त धार्मिक पाखंड और आडंबरों पर तीखा व्यंग-कटाक्ष किया है। उन्होंने ईश्वर की सच्ची भक्ति पर अधिक जोर दिया और व्यर्थ के कर्मकांडों का हमेशा विरोध ही किया था। वे एकमात्र ऐसे कवि रहे जो अपने पूरे जीवन में समाज और लोगों के बीच व्याप्त आडंबरों पर कुठाराघात करते रहे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions