'मन तरंगित होना' इस मुहावरा का अर्थ बताओ और वाक्य बनाओ ।
Answers
मुहावरा :- मन तरंगायीत होना
अर्थ :- मन खुश होना / प्रफुलित
मुहावरे की परिभाषा :- जब पता चला की वर्षा ऋतु के कारण पाँच दिन की छुट्टी हो गई है तो मन तरंगायीत हो उठा |
मुहावरे की परिभाषा :-
'मुहावरा' शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है- अभ्यास। हिंदी भाषा में मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर, प्रभावशाली, संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लिए किया जाता है । ये वाक्यांश होते हैं । इनका प्रयोग करते समय इनका शाब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ लिया जाता है । इनके विशेष अर्थ कभी नहीं बदलते । ये सदैव एक-से रहते हैं । अरबी भाषा का 'मुहावर:' शब्द हिन्दी में 'मुहावरा' हो गया है । मुहावरा का प्रयोग करना और ठीक-ठीक अर्थ समझना बड़ा ही कठिन है, यह अभ्यास और बातचीत से ही सीखा जा सकता है । इसलिए इसका नाम मुहावरा पड़ गया । मुहावरे के प्रयोग से भाषा में सरलता, सरसता, चमत्कार और प्रवाह उत्पत्र होते है । इसका काम है बात इस खूबसूरती से कहना की सुनने वाला उसे समझ भी जाए और उससे प्रभावित भी हो ।मुहावरों के अर्थ सामान्य उक्तियों से भिन्न होते हैं । इसका तात्पर्य यही है कि सामान्य उक्तियों या कथनों की तुलना में मुहावरों के अर्थ विशिष्ट होते हैं । मुहावरों के अर्थ लक्षणा शक्ति से निकलते हैं तथा अपने विशिष्ट अर्थ में रूढ़ हो जाते हैं ।
Explanation:
Hope this will.help.u.