Hindi, asked by mc8453013, 5 months ago

मन्दिर में सुखिया के पिता के साथ जो व्यवहार हुआ, उससे
समाज की किस कुप्रथा का पता चलता है? एक फूल की चाह
कविता के आधार पर लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

मन्दिर में सुखिया के पिता के साथ जो व्यवहार हुआ, उससे समाज की किस कुप्रथा का पता चलता है? एक फूल की चाह कविता के आधार पर लिखिए।​

मन्दिर में सुखिया के पिता के साथ जो व्यवहार हुआ, उससे  समाज में फैली छुआ-छूत जैसी प्रथा के बारे में पता चलता है | कविता में बताया किस प्रकार कवि को देवी माता के मंदिर में फूल लेने के लिए जाता है और  लोग उसे  अछूत और पापी कहते है और उसे मारते है|  सात दिन के लिए कारावास में डाल देते है|

कवि की पुत्री को उस समय फैली हुई महामारी की चपेट में आ गई थी| पिता ने पुत्री का बहुत इलाज करवाया ,उसको बचाने के लिए बहुत प्रयास किए| छुआ-छूत प्रथा के कारण वह  अपनी बेटी की अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर पाया , माँ देवी के प्रसाद का एक फूल भी उसे लाकर नहीं दे पाया| समाज में फैली इस प्रथा के कारण वह अपनी बेटी से नहीं मिल पाया|          समाज में फैली यह प्रथाएँ जिसके कारण समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता|

Similar questions