Hindi, asked by shravika75, 7 months ago

मणूश्य को व्यसन
नहीं करना चाहीये​

Answers

Answered by akarshitgoyal2007
1

Answer:

हम अपने दैनिक जीवन में लोगों को कई प्रकार के व्यसन जैसे शराब, सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू, गुटका, चरस, अफीम, गांजा इत्यादि का सेवन करते देखते या सुनते है। किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करने चाहिए। ये व्यसन नहीं करने के हमारे सामने कई व्यवहारिक आधार है जिनका हमें अलग अलग विश्लेषण करना होगा ।

स्वास्थ्य के आधार पर : स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

सभी तरह के व्यसन स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक होते है । ये मानव शरीर के कई अंगों पर बुरा प्रभाव डालते हैं । शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी ये बुरा प्रभाव डालते हैं ‍। कैंसर, फेफड़े, लीवर, ह्रदय इत्यादि की बीमारियां इन्हीं के कारण होतीं हैं।

धन की उपयोगिता के आधार पर : धन की बरबादी

व्यसनी व्यक्ति अपनी बड़ी धनराशि इन व्यसनो पर खर्च करता है जबकि उसको जीवन में इनसे कोई उपयोगिता नहीं मिलती हैं इसलिए इन पर किया गया खर्च धन की बरबादी होतीं हैं । कई बार व्यसनी इसके कारण कंगाल तक हो जाता है ।

Explanation:

Please mark as branliest answer

Similar questions