मनपसंद मिठाइयों पर 100 शब्द् लिखे
Answers
मेरी मनपसंद मिठाई मलाई का पेड़ा है वह दूध से बनाया जाता है । दूध को अच्छी तरह उबाला जाता है और कुछ में शक्कर डालकर पेड़े का मिश्रण बनाया जाता है। वह खाने में बहुत ही अच्छा लगता है। बहुत लोगों की पसंदीदा है । क्योंकि इस प्रकार के मिठाई में पेड़ के बहुत प्रकार होते हैं केसर पेड़ा मलाई पर पेड़ा बदाम बेड़ा हलवा पेड़ा ऐसे विविध प्रकार के पेड़ों के प्रकार है मुझे सबसे ज्यादा केसर का पेड़ा पसंद है। यह पेड़ा दूध और शक्कर से बनाया जाता है इसलिए वह हमारे सेहत के लिए भी अच्छा होता है । दूसरी मिठाइयों की तरह पेड़ बहुत कीमती नहीं होते और वह खाने को भी स्वादिष्ट लगते हैं । हर त्यौहार में मुंह मीठा करने के लिए पेड़ा एक बहुत ही अच्छी मिठाई है । हर समारंभ में मुंह मीठा करने के लिए पेड़े का इस्तेमाल किया जाता है फिर वह पूजा हो फिर वो शादी हो या किसी का जन्मदिन हो हर शुभकामना के अवसर पर मेरी स्वादिष्ट मिठाई यानी कि पेड़ा का इस्तेमाल किया जाता है। यह मेरी मिठाई बहुत ही कीमती नहीं है और खाने में स्वादिष्ट है । इसीलिए मेरी मनपसंद मिठाई केसर का पेड़ है।
मैंने यह लिखने के लिए बहुत मेहनत की है मेरा यह उत्तर brainliest बना दो