Social Sciences, asked by amandeepsingh9239, 11 months ago

मनरेगा 2005 (MGNREGA.2005) के उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by sanjana779
34
1. earlier it was NREGA (national rural employment guarantee act) and later on it become MGNREGA in 2005

2. it give employment opportunities to the people of rural area

3. it is for 100 days and the government has to pay for it.

4. and if government fails to do this then he has to provide that person with a regular job.
it's my request please mark it as brainliest
Answered by nikitasingh79
101

उत्तर :  

मनरेगा 2005 (MGNREGA 2005) के उद्देश्यों की व्याख्या निम्न प्रकार से हैं :  

१.ग्रामीण भारत में प्रत्येक परिवार को अपने कम से कम 1 सदस्य के लिए 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार प्राप्त कराना।

२.रोजगार न्यूनतम मजदूरी पर प्राप्त होगा।

३.रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

४.उन कार्यों को वरीयता दी जाएगी जिन से भविष्य में भूमि से उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

केंद्र सरकार ने 2005 में भारत के 200 जिलों में ‘काम का अधिकार’ लागू करने के लिए एक अधिनियम बनाया था। इस अधिनियम को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के नाम से जाना जाता है। इस अधिनियम के अंतर्गत अब 600 जिले आते हैं। आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions