Hindi, asked by bhawna18983, 11 months ago

Manav Man Ki tulna kisse ki gai hai aur kyon ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ मानव मन की तुलना किससे की गई है और क्यों ?

✎... मानव मन की तुलना धरती से की गई है, क्योंकि धरती में मिट्टी विद्यमान होती है, लेकिन यदि उसमें पत्थर व चट्टानों की अधिकता हो जाए तो वह बंजर हो जाती है और फिर उसमें किसी भी तरह की फसल पैदा नहीं हो सकती। उसी तरह मानव मन में भी यदि बंधन और बाधाओं रूपी पत्थर और चट्टानों की अधिकता हो जाये तो मानव मन भी बंजर हो जाता है और उसकी सृजन शक्ति समाप्त हो जाती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions