Social Sciences, asked by pd6014948, 6 months ago

mandir parvesh andolan kab चलाया गया​

Answers

Answered by manojkrsingh1171
0

Explanation:

2 मार्च 1930 को मंदिर में प्रवेश और पूजा-पाठ के लिए डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में दलितों द्वारा सत्याग्रह शुरू किया गया । अछूत भी हिन्दू ही हैं, भगवान राम सभी हिन्दुओं के देवता हैं, इसलिए " राम के मंदिर में स्पृश्य हिन्दुओं के साथ हमें भी प्रवेश मिलना चाहिए", सत्याग्रह के पीछे की उनकी यह धारणा थी ।

Answered by Anonymous
2
  • कालाराम मन्दिर सत्याग्रह 2 मार्च 1930 को भीमराव आम्बेडकर द्वारा अछूतों के मन्दिर प्रवेश के लिए चलाया गया आन्दोलन था। नासिक के कालाराम मन्दिर में यह सत्याग्रह हुआ था। क्योंकि भारत देश में हिन्दुओं में ऊंची जातियों को जहां जन्म से ही मन्दिर प्रवेश का अधिकार था लेकिन हिन्दू दलितों को यह अधिकार प्राप्त नहीं था।
Similar questions