Sociology, asked by 954806, 1 month ago

Manovarti sarvechhan kaha jata he

Answers

Answered by sumitrap163
0

Answer:

मनोवृत्ति एक प्रचलित शब्द है जिसका व्यवहार प्रायः हम अपने दैनिक जीवन में दिन-प्रतिदिन करते हैं। वस्तुतः मनोवृत्ति किसी व्यक्ति की मानसिक तस्वीर या प्रतिच्छाया है जिसके आधार पर वह व्यक्ति, समूह, वस्तु, परिस्थिति या फिर किसी घटना के प्रति अनुकूल या प्रतिकूल दृष्टिकोण अथवा विचार को प्रकट करता है। क्रचफील्ड ने मनोवृत्ति को मनुष्य की बौद्धिक प्रक्रिया में चार प्रकार से वर्गीकृत किया है :

प्रेरणात्मक

भावनात्मक

बोधात्मक

संज्ञानात्मकमनोवृत्तियाँ सीखने की प्रक्रिया में अन्य व्यक्तियों के व्यवहारों का अवलोकन गहरी भूमिका निभाता है। यह प्रक्रिया संतत चलती रहती है। सर्वाधिक प्रभाव बचपन में देखा जाता है, जैसे माता-पिता द्वारा बड़ों के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने के व्यवहार को देखकर बच्चा भी बड़ों के प्रति एक सम्मानपूर्वक मनोवृत्ति विकसित करता है।

Similar questions