mansun ki wapsi ek Chhota note likhen
Answers
Answer:
मानसून वापसी शुरू, पश्चिमी राजस्थान से हटा
आमतौर पर मानसून वापसी की प्रक्रिया 1 सितंबर के बाद से शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार हवाओं के रुख में तब्दीली थोड़ी देर से आ रही है.
पश्चिमी राजस्थान से मानसून वापसी की घोषणा मौसम विभाग ने कर दी है. पश्चिमी राजस्थान में नमी में कमी आ चुकी है और पिछले एक हफ्ते से यहां पर कोई बारिश नहीं हुई है. इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एंटी साइक्लोनिक हवाओं ने अपना डेरा जमा लिया है. एंटी साइक्लोनिक हवाओं में हवाएं ऊपर से नीचे बैठती हैं, जिससे उस इलाके में वायुदाब बढ़ जाता है और आसमान साफ हो जाता है. इन परिस्थितियों में मौसम वैज्ञानिकों ने इस इलाके से मानसून वापसी की शुरुआत होने का ऐलान कर दिया है. मानसून वापसी की रेखा अनूपगढ़, बीकानेर और जैसलमेर से होकर गुजर रही है.
मौसम विभाग के डीडीजीएम एके शर्मा के मुताबिक मानसून की वापसी के लिए बाकी राजस्थान में भी स्थितियां अनुकूल हैं. पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है, अगले दो तीन दिनों में पूरा राजस्थान, पंजाब और हरियाणा इसके प्रभाव में आ जाएंगे. इससे इन इलाकों से भी मानसून की वापसी हो जाएगी.
hope it helps you mate
don't forget to mark me as brainliest