Hindi, asked by yuvraj356193, 2 months ago

Manushya ka bhavishya path me diye gaye guru mantra ke bare me bataiye

Answers

Answered by divya629
0

Answer:

Please mark me as in brainlist..

Give me some thanks..

Explanation:

झांसी। संत आसाराम बापू ने कहा कि गुरु मंत्र सभी सिद्धियों का मूल है। यदि व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं है तो वह ईश्वर के समीप नहीं पहुंच सकता है। भगवान राम और कृष्ण ने भी गुरु से मंत्र दीक्षा ली थी। गुरु दीक्षा और गुरु की शिक्षा व्यक्ति को मौत से भी बचाती है। मरना तो एक दिन सभी को है, परंतु गुरु दीक्षा लेकर गुरु शिक्षा पर चलने वाले अपनी अंतिम सांसें घर पर ही लेते हैं, अस्पताल में नहीं। यह उद्गार उन्होंने दो दिवसीय प्रवचन के अंतिम दिन सोमवार को गुरु दीक्षा कार्यक्रम में प्रकट किए। इस दौरान बापू से तकरीबन तीन हजार लोगों ने गुरु दीक्षा ली।

क्राफ्ट मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बापू ने कहा कि गुरु दीक्षा ईश्वर से जोड़ती है। लेकिन, बिना जप के गुरु मंत्र प्रभावहीन होता है। गुरु मंत्र का एक करोड़ जप जन्म कुंडली के एक घर को बदल देता है। यदि गुरु मंत्र के 12 करोड़ जाप किये जायें तो जीवन की दिशा ही बदल जाती है, फिर मौत भी मुक्ति लेकर आती है। उन्होंने कहा कि दुनिया स्थूल है, इसमें सुख की कल्पना करना व्यर्थ है। सोने की लंका में रहने वाला रावण भी सुखी नहीं था। इसलिये अपने आप में मस्त रहो और गुरु व ईश्वर के भरोसे अपने आप को छोड़ दो। भक्तों को इंद्रियों पर काबू रखने की सीख देते हुए बापू ने कहा कि इन्द्रियों का स्वामी मन है। मन पर काबू पा लिया तो हर चीज बस में हो जायेगी।

Similar questions