Hindi, asked by divyadillibabu2524, 1 year ago

Manushya ka bhavishya uske haathon mein hain

Answers

Answered by Geekydude121
164

किसी के पास कोई शक्ति नहीं है कि वह राह चलते राहगीरों को रोक सके। बुरे स्तर के काम करने वाले लोगों की कहानी भी ऐसी ही है। इंसान इस तरह की धातु से बना होता है। कोई भी अपनी शक्ति और साहस के लिए किसी भी बाधा का विरोध नहीं कर सकता है और भविष्य में जीवित नहीं रह पाएगा। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं है। दुनिया में इंसान के सामने कुछ भी असंभव नहीं है। मनुष्य के अच्छे या बुरे होने का निर्धारण स्वयं उसका काम करता है।


Similar questions