Hindi, asked by abdussaboor290, 1 year ago

manushya ki Pragati Mein shahri Jindagi Ke kinhi Do Lafzon Ki Parakh kijiye​

Answers

Answered by PravinRatta
5

मनुष्य ने बहुत प्रगति की है लेकिन शहरी जिंदगी में दो लफ्ज़ अक्सर सुनने में आते हैं।

यह दो शब्द हैं भागदौड़ और ऐशोआरम। गांव की तुलना में शहर की जिंदगी काफी भागदौड़ वाली है। यहां कोई भी व्यक्ति खाली नहीं बैठा है।

नौकरी पेशा हो या कोई व्यवसाय, शहर में हार काम में भागदौड़ करनी पड़ती है। अगर भागदौड़ हम नहीं करेंगे तो दूसरों के मुकाबले हम पिछड़ जाएंगे।

प्रगति पथ चलने के लिए भागदौड़ करना ही पड़ता है। शहर के जीवन शैली में लोग ऐशोआराम को काफी तरजीह देते हैं। फिर चाहे यात्रा के लिए अपनी चार पहिया वाहन हो या घर में लगे आधुनिक उपकरण हो।

Similar questions