Hindi, asked by venky476, 1 year ago

manushytha summary in English​

Answers

Answered by nispruhi
1

मनुष्यता कहानी में कवि सबको एक उदार व्यक्ति बनने की प्रेरणा देते हैं कवि कहीं महान व्यक्तियों का नाम कहते हैं जैसे दधीचि कर्ण आदि वह कहते हैं कि परोपकार के लिए अपना सर्वस्व यहां तक कि अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार रहना चाहिए मोदी जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपनी हड्डियां तथा कारणों ने वचन रखने के लिए अपना रक्षा कवच दान कर दिया तो भी कहते हैं कि हमारा शरीर तो नश्वर है इसलिए उसका मुंह रखना व्यर्थ है रोकर करना ही सच्ची मनुष्यता है कवि ने इस कविता में यह भी सिखाया है कि सबको साथ चलने की प्रेरणा देते हैं ताकि समाज में एकता और भाईचारा कायम रहे इससे हमारे बीच और द्वेष की भावना का अंत होगा साथ चलने से हम रास्ते में आने वाली विपत्तियों पर विजय पा सकेंगे

The poet encourages everyone to become a generous person in the story of humanity. The poet is called the name of great persons like Dardichi Karna. He says that he should be ready to charity for his benevolence even for his life. To protect his bones and reasons, he has donated his protective armor to keep his promise, even if his body is mortal, therefore his It is useless to keep crying is true humanity. The poet has also taught in this verse that everyone inspires to walk together so that unity and brotherhood in the society will end it will end the sense of hatred and hatred between us. Will be able to conquer disasters in

Similar questions