Manvata hi Saccha dharm hai apen vichar
Answers
Answered by
4
Explanation:
"मानवता" शब्द का सरल शब्दों में मतलब है, मानव की एकता , इंसानियत यानि मानवता , हर मानव, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, जाती-पाती का हो, कोई भी देश- शहर का हो, उसका एक मात्र मकसद होना चाहिए : मानव-एकता I देश- विदेशो में सारे संसार में मानव-परिवारों में कई प्रकार की समानताये ओर असमानताए होती है , हर मानव की शक्ल-सूरत, रंग-रूप, शारीरिक बनावट , रहन-सहन , सोच-विचार, बोली- भाषा आदि में समानताये भी होती है ओर उनमे असमानताए भी होती है , लेकिन प्रभु ने हम सब को पांच तत्वों से ही बनाया है , सब मे इस निरंकार-प्रभु का ही नूर होता है , आत्म-भाव से हर मानव एक समान है.
Similar questions