Hindi, asked by banerjeeseema544, 11 months ago

Manvikaran alankar ke udahran

Answers

Answered by Anonymous
11
मानवीकरण अलंकार :

1 ). नदी बोली समंदर से मैं तेरे पास आई हूँ,
मुझे भी गा मेरे शायर मैं तेरी ही कमाई हूँ।

2 ). लो यह लतिका भी भर लायी,
मधु मुकुल नवल रस गागरी ।

3 ). उषा सुनहले तीर बरसती
जय लक्ष्मी - सी उदित हुई।
Answered by Anonymous
19

मानवीकरण अलंकार के उदाहरण :-

⏺ सागर के उर पर नाच - नाच करती है लहरे मधुर गान।

⏺ मेघ आए बन ठन के सवर के।

⏺ आए महंत वसंत।

⏺ बीच में आलसी हठीली।

⏺ आगे आगे नाचती गाती बयार चली।

⏺ फूल हंसे कालिया मुसकाई।

Similar questions