मरीज को देखने जाने के वक्त हमे कौनसी सावधानियां बरतनी चाहीए
Answers
Answer:
मरीज से थोड़ी दूरी
मरीज को कौन सी बीमारी है वह पता लगाकर ही उसके पास जाना चाहिए
मरीज के ब्लड से आपका ब्लड संपर्क ना हो
ऐसा हुआ तो बहुत बड़ी बीमारियां आपको खेल सकती हैं
जैसे कि ads इत्यादि
Explanation:
1. सबसे पहले वार्ड सिस्टर से अनुमति ले की आप मरीज़ से मिलना चाहते है।
2. एक समय में एक से ज़्यादा व्यक्ति ना जाए
ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहने।
3. ख़ाने पीने की वस्तुयें ना ले जायें और फिर भी अगर देना चाहते है तो वार्ड सिस्टर से आज्ञा लें क्यूँकि क्या पता कोनसी चीज़ खाना मना है।
4. प्रत्येक हॉस्पिटल में मिलने का समय निर्धारित होता है कृपया उस समय जायें।
5. डॉक्टर ओर सिस्टर के काम में बाधा ना डाले।
6. मरीज़ से हमेशा सकारात्मक और प्रोत्साहन करने वाली बातें करें।
7. मरीज़ को ज़्यादा ज्ञान ना दें। उसके लिए हॉस्पिटल में पहले से ही डॉक्टर ओर सिस्टर मोजूद है।
8. आपको कुछ भी संशय या जिज्ञासा है तो डॉक्टर और सिस्टर से भेंट करे।
9. अस्पताल जाने से पहले रोगी के रोग के बारे में गूगल ना करें। इससे आप वहाँ जाकर डॉक्टर के सामने अधिक चतुर दिखने का प्रयास करेंगे जो की व्यर्थ है।
10. मरीज़ को आपके प्यार की ज़रूरत है ना की आपके सलाह कि और ध्यान रखें कि वो वहाँ पहले से ही बीमारी से परेशान है उसे और ज़्यादा परेशान ना करें।
11. आख़िरी में भूलचूक माफ़ करे । जवाब पसंद आया तो अपवोट करे और नापसंद आया तो डाउनवोट करें। मुझे थोड़ी प्रेरणा मिलेगी।