Social Sciences, asked by kapilbrtwl, 11 months ago

मर्मागाओ समुद्री पतन कहां स्थित है?

Answers

Answered by anwessardar
1

Goa mein stidth hain.

Answered by bhatiamona
0

मर्मागाओ समुद्री पतन कहां स्थित है?

मर्मागओ समुद्र पत्तन गोवा में स्थित है। मर्मागाओ समुद्र पत्तन भारत के पश्चिमी राज्य गोवा में स्थित हैष यह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है।

मर्मागाओ समुद्र पत्तन से जटा का सामान, खोपरा, नारियल, मैगनीज, कहवा आदि का निर्यात किया जाता है और खनिज तेल, उर्वरक, रसायनिक पदार्थ, खाद्यान्न, दवाइयां, मशीनें, लोहा तथा इस्पात आदि का आयात किया जाता है।

मर्मागाओ समुद्री पत्तन से निर्यात की अपेक्षा आयात अधिक होता है। यह समुद्र पत्तन भारत के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है। मर्मागाओ समुद्र पत्तन पत्र का उद्घाटन 1963 में हुआ था। इसका पृष्ठ प्रदेश गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दक्षिण पश्चिम प्रदेश तथा पश्चिमी आंध्र प्रदेश राज्य तक विस्तृत है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/53967469

लेनिनग्राद किस प्रकार का पत्तन है ?

(Aविस्तृत पत्तन (B)औद्योगिक पत्तन (C)वांणिज्यिक पत्तन (D) इनमें से कोई नहीं​

https://brainly.in/question/34729393

निम्न में से कौन सा बंदरगाह लैगून पर विकसित किया गया है?

(a) चैन्नई (b) मुम्बई

(c) कोच्चि (d) विशाखापटनम

Similar questions