Hindi, asked by TonyBen1700, 7 months ago

Mara priya khaladi or mara priya khal composition in hindi of batmintan 3 to 4 paragraps

Answers

Answered by deepa0403
1

मेरा प्रिय खेल और खिलाड़ी–

आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक खेल खेले जा रहे हैं। फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी, क्रिकेट आदि खेलों को पसन्द करनेवालों की कमी नहीं है, परन्तु क्रिकेट सबसे अधिक लोकप्रिय खेल है। मेरा प्रिय खेल भी यही क्रिकेट है। आधुनिक युग में इस खेल को अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व प्राप्त है। भारत में यह सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहाँ इस खेल के प्रति दीवानगी की हद तक लोगों का लगाव है। आज बच्चे, बूढ़े, युवा आदि सभी क्रिकेट के दीवाने हैं। …क्रिकेट के क्षेत्र में अनेक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

कई खिलाड़ी अपनी विशेषताओं के कारण हमारे दिलों–दिमाग पर छाए हुए हैं। भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ियों में प्रमुख हैं–वीनू मनकड़, विजय हजारे, लाला अमरनाथ, मंसूर अली पटौदी, फारूख इंजीनियर, धीरज प्रसन्ना, बिशनसिंह बेदी, भगवत चन्द्रशेखर, सैयद किरमानी, गुण्डप्पा विश्वनाथ, सुनील मनोहर गावस्कर, कपिलदेव, सचिन तेन्दुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ तथा महेन्द्र सिंह धोनी आदि। ये भारतीय क्रिकेट के आकाश के चमकते हुए सितारे हैं, जो अपनी ज्योति से सदैव प्रकाशित रहेंगे। इनमें से एक चमकता सितारा महेन्द्र सिंह धोनी मुझे सबसे अधिक प्रिय है।

क्रिकेट : संक्षिप्त परिचय–

क्रिकेट का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। फिर अन्य देशों में इसका प्रसार हुआ। आरम्भ में. क्रिकेट को भारत में राजा–महाराजाओं तथा धनाढ्य लोगों का खेल कहा जाता था। वे अपने मन–बहलाव के लिए क्रिकेट का खेल खेला करते थे। भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध वर्ष 1932 ई० में खेला था। इसके पश्चात् चार दिवसीय, तीन दिवसीय और एक दिवसीय खेल को बढ़ावा मिला। आजकल एक दिवसीय क्रिकेट मैच तथा T–20 मैच अत्यधिक लोकप्रिय हो रहे हैं।

Similar questions