Hindi, asked by chandravardhan1198, 1 year ago

Mara Rajay information In Hindi

Answers

Answered by prashastitalesara35
0
मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेटर

संपादित करें

इस पृष्ठ का ध्यान रखें

किसी अन्य भाषा में पढ़ें

मिताली राज (जन्म: 3 दिसम्बर 1982) भारतीय महिलाक्रिकेट की मौजूदा कप्तान हैं।[1] वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है।[2] जून 2018 में, मिताली राज ट्वेन्टी-२० अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।[3][4] मिताली राज महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। मिताली राज भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी२० अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेट में २ हजार या इससे ज्यादा रन बनाये।[5] राज एकमात्र खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ओडीआई विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है, जो 2005 और 2017 में दो बार ऐसा था।[6][7]

मिताली राज
२०१२ में बल्लेबाजी करती मिताली राजव्यक्तिगत जानकारीपूरा नाममिताली दोराई राजजन्म3 दिसम्बर 1982 (आयु 36)
जोधपुर, राजस्थान, भारतबल्लेबाजी की शैलीदाहिने हाथ सेगेंदबाजी की शैलीदाहिने हाथ से लेग ब्रेकभूमिकाहरफनमौलाअंतरराष्ट्रीय जानकारीराष्ट्रीय

भारतीय महिला

टेस्ट में पदार्पण (कैप 55)14 जनवरी 2002 बनाम इंग्लैण्डअंतिम टेस्ट16 नवम्बर 2014 बनाम इंग्लैण्डवनडे पदार्पण (कैप 56)26 जून 1999 बनाम आयरलैंड महिलाअंतिम एक दिवसीय19 फ़रवरी 2017 v पाकिस्तान महिलाएक दिवसीय शर्ट स॰3टी20ई पदार्पण (कैप 9)5 अगस्त 2006 बनाम इंग्लैण्ड महिलाअंतिम टी20ई4 दिसम्बर 2016 v पाकिस्तान महिलाघरेलू टीम की जानकारीवर्षटीम2006–वर्तमानरेलवेकैरियर के आँकड़ेप्रतियोगिताटेस्टवनडेटी२०मैच1019784रन बनाये6636,5502,232औसत बल्लेबाजी51.0051.1737.02शतक/अर्धशतक1/46/500/14उच्च स्कोर214114*76*गेंद किया721716विकेट08–औसत गेंदबाजी–11.37–एक पारी में ५ विकेट––मैच में १० विकेट–n/an/aश्रेष्ठ गेंदबाजी–3/4–कैच/स्टम्प11/–39/–16/

Similar questions