Political Science, asked by dilkhushyadav4458, 9 months ago

मरुस्थलीय क्षेत्रों में वायु का कार्य प्रधान क्यों होता है ​

Answers

Answered by shishir303
13

मरुस्थलीय क्षेत्रों में वायु का कार्य प्रधान इसलिये होता है, क्योंकि मरुस्थलीय क्षेत्रों में वनस्पति बेहद बेहद कम संख्या में पाई जाती है। पेड़-पौधे, झाड़ियां आदि वनस्पतियां वायु के लिए अवरोध का कार्य करते हैं। मरुस्थलीय क्षेत्रों में वनस्पति का अभाव होने के कारण वायु बिना की अवरोध के अनवरत बहती रहती है। इस तरह की वनस्पतियों का कम संख्या में होने के कारण वायु के लिए अवरोध उत्पन्न नहीं हो पाता और वायु सतत बहती रहती है।

मरुस्थलीय क्षेत्रों में सतह के पास की हवा गर्म होती है और ऊपर की उठती रहती है। गर्म हवा द्वारा खाली की गई जगह को भरने के लिये ठंडी हवा आती है। इस तरह हवा के इस आंदोलन से प्रचंड हवायें उत्पन्न होती हैं, और तीव्र गति से चलती हैं। यही कारण है कि मरुस्थलीय क्षेत्रों मे वायु का कार्य प्रधान होता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions