Science, asked by deepanshukumar505056, 3 months ago

मरुस्थलीय पौधों में प्रकाश संश्लेषण किस प्रकार होता है?

Answers

Answered by shishir303
0

¿ मरुस्थलीय पौधों में प्रकाश संश्लेषण किस प्रकार होता है ?

➲ मरुस्थलीय पौधों विकट परिस्थिति में प्रकाश संश्लेषण करना होता है। मरुस्थलीय पौधे में तेज धूप के कारण वाष्पोत्सर्जन की प्रक्रिया तीव्र गति से होती है। इसी कारण मरुस्थलीय पौधों को जल के ह्रास को कम करने के लिए स्वयं को विशेष परिस्थितियों में ढालना पड़ता है। उनके तने और पत्तियों की बनावट इस तरह की होती है कि जल का ह्रास कम हो।

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए पौधे सूर्य के प्रकाश में कार्बन डाइ आक्साइड और जल की सहायता से ग्लूकोज के रूप में अपने भोजन का निर्माण करते हैं। मरूस्थलीय पौधे यदि दिन में कार्बन डाइ ऑक्साइड के अवशोषण के लिए अपने रंध्र खोलेंगे तो अत्याधिक जल का ह्रास हो सकता है, इसीलिये मरुस्थलीय पौधे रात में कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण कर संग्रहित कर लेते हैं, जिससे उन्हें दिन में अपने रंध्र खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। रात में कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण का दिन में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा वह अपने भोजन का निर्माण करते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions