Sociology, asked by kdhanveersingh1985, 2 months ago

मर्टन ने प्रकार्य शब्द का प्रयोग कितने अर्थों में किया है ?​

Answers

Answered by akanksha1536
0

Answer:

मर्टन का मत है कि प्रकार्यात्मक दृष्टिकोण समाजशास्त्र मे जितना उपयोगी हो सकता था उतना नही हो पाया है। अतः इस दृष्टिकोण को नियबद्ध तथा परिशुद्ध बनाने के लिए प्रकार्य शब्द को स्पष्ट रूप से परिभाषित करना आवश्यक है। मर्टन के अनुसार प्रकार्यवाद या प्रकार्यात्मक पद्धति शाब्दिक भ्रम मे फंसा रहा है। जैसे- एक शब्द कई प्रकार के अर्थों मे प्रयोग किया जाता रहा है तथा कई बार एक ही अर्थ के लिये कई शब्दों का प्रयोग किया जाता रहा है।

Explanation:

Similar questions