History, asked by shivani6337, 1 year ago

मर्यादा के लेखक का नाम बताइए​

Answers

Answered by uttam840
7

मर्यादा के सर्वप्रथम लेखक पुरुषोत्तमदास टण्डन है,  जिसे 1990 में कृष्णकान्त मालवीय ने 'अभ्युदय' कार्यालय से आरम्भ किया था.

10 वर्ष तक कृष्णकान्त मालवीय इसका प्रकाशन करते रहे, और उसके बाद उन्होंने इसे ज्ञानमण्डल काशी को सौंप दिया.

सन 1921 में श्री शिवप्रसाद गुप्त  ने इसका संपादन किया. असहयोग आन्दोलन में उनके जेल चले जाने पर प्रेमचन्द मर्यादा के संपादक हुए.

मर्यादा अपने समय की सर्वश्रेष्ट मासिक पत्रिका थी, प्रेमचन्द की आरम्भिक कहानियाँ इसमें प्रकाशित हुईं.

सन 1923 में यह पत्रिका किन्हीं कारणों से बंद हो गयी,  इसके अंतिम अंक का संपादन बनारसीदास चतुर्वेदी  ने किया था.

Answered by alinakincsem
1

मरियाडा के लेखक

Explanation:

"श्री श्री मर्यादा रमन्ना कथालु" युवमित्र द्वारा लिखित और लक्ष्मी गणपति प्रकाशन द्वारा वर्ष 2017 में प्रकाशित किया गया था।

वास्तव में इस पुस्तक ने बहुत ध्यान आकर्षित किया। इसने इतनी प्रसिद्धि हासिल की कि यह एक फिल्म में रूपांतरित हो गई।

मर्यादा एक पत्रिका में भी बनाई गई थी।

यह पत्रिका प्रेमचंद की कहानियों द्वारा की गई थी।

इसमें प्रकाशित हुआ।

Please also visit, brainly.in/question/14296371

Similar questions