मरजादानलही' के माध्यम से कौन-सी मर्यादा न रहने की बात की जा रही है?
Answers
गोपियों ने श्रीकृष्ण से अपने प्रेम के कारण अपना सुख चैन खो दिया था उन्होंने विरोध करते हुए अपनी मान मर्यादा की परवाह भी नही की जिस कारण उन्हें सबसे बुरा भला सुन्ना पड़ा पर जब श्री कृष्ण ने उद्धव के माध्यम से योग साधना का संदेश भिजवा दिया तब उन्हें लगा कि श्री कृष्ण ने उन्हें त्याग देने से तो उनकी मर्यादा ही नष्ट हो गयी
Answer:
BTS
please mark me as brainliest
गोपियों ने अपने प्रेम को कभी किसी के सम्मुख प्रकट नहीं किया था। वह शांत भाव से श्री कृष्ण के लौटने की प्रतीक्षा कर रही थीं। कोई भी उनके दु:ख को समझ नहीं पा रहा था। वह चुप्पी लगाए अपनी मर्यादाओं में लिपटी हुई इस वियोग को सहन कर रही थीं कि वे श्री कृष्ण से प्रेम करती हैं। परन्तु इस उद्धव के योग संदेश ने उनको उनकी मर्यादा छोड़कर बोलने पर मजबूर कर दिया है। अर्थात् जो बात सिर्फ़ वही जानती थीं आज सबको पता चल जाएगी।