मरकरी सैल (Mercury Cell) क्या होता हैं ?
Answers
Answered by
0
प्राथमिक सैल में निकिल आलेपित स्टील अथवा स्टेन लैस स्टील का एक बेलनाकार पात्र होता है ,जो एनोड का कार्य करता है सैल की तली में मरक्यूरीक ऑक्साइड चूर्ण की एक परत होती है जो विध्रुवक और एनोड की भांति कार्य करती है इस परत के ऊपर एक सरंध्र पृथक्कारी परत होती है. जिससे कि ऊपर पोटेशियम हाइड्रोक्साइड की लुगदी अवशोषक पदार्थ से बने पैड्स में भरी जाती है यह इलेक्ट्रोलाइट का कार्य करती हैं इलेक्ट्रोलाइट परत के ऊपर शुद्ध जस्ता चूर्ण का कैथोड बनाया जाता है.
Similar questions