India Languages, asked by daisy777, 1 year ago

marathi aupcharik patracha namuna.☺☺☺
plz its urgent ☺☺
no spammers

Answers

Answered by VemugantiRahul
3
औपचारिक शिकायती पत्र
1. बिजली की समस्या के संबंध में शिकायती-पत्र
सेवा में,
कार्यपालक अभियंता
झारखंड विद्युत बोर्ड, सरोजनी नगर
राँची
विषयः अत्यधिक राशि के बिलों के संदर्भ में
महोदय,
मैं गत चार वर्षों से सरोजनी नगर में रह रहा हूं। मैं नियमित रूप से बिजली के बिल का भुगतान भी करता हूं। भुगतान किए गए सभी बिल मेरे पास सुरक्षित हैं। औसतन मेरे घर का बिल 800 रू. प्रति मास आता है। इस बार यह बिल 2200 रूपए का आ गया है। इसे देखकर मैं अत्यधिक परेशान हूं। मेरे घर में बिजली की खपत के किसी भी बिंदु पर कोई बढ़तरी नहीं हुई है। महोदय मुझे पर पिछली अवधि का कोई भुगतान भी शेष नहीं है। बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। अतः अतने अधिक बिल का कोई कारण मेरी समझ में नहीं आ रहा है।
मैं उल्लेख करना चाहूंगा कि प्राप्त बिल पर 'प्रोविजनल बिल' लिखा हुआ है। बिना मीटर-रीडिंग के भेजे गए इस अत्यधिक राशि के बिल का भुगतान मेरे लिए संभव नहीं है। कृपया संशोधित बिल भेजें ताकि मैं समय पर भुगतान कर सकूं।
आशा है आप मेरे अनुरोध पर शीघ्र विचार करेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
(हस्ताक्षर.........................)


;)

shailesh77: Good
VemugantiRahul: thanks
daisy777: thanx
VemugantiRahul: my pleasure
innocentaishu1437777: hlo
VemugantiRahul: hi
Answered by Rajshree17
9
Hey mate ,
Hers your answer :-)

विद्यार्थी प्रतिनिधी या नात्याने पुस्तके मागविणारे पत्र लिहा

( नाव )
विद्यार्थी प्रतिनिधी
(शाळेचे नाव)
(शहराचे /गावाचे नाव )
(पीन कोड )

प्रति ,
(दुकानाचे नाव )
(शहराचे /गावाचे नाव पीन कोड )

विषय :- पुस्तके मागविणारे पत्र

महोदय ,
मला आमच्या शाळेसाठी काही पुस्तके मागवायची आहेत ते खालील यादी प्रमाणे आहेत

यादी ...........................................................................................................................

वरिल यादिप्रमाणे पुस्तके पाठवावी व त्याची हिशोब पावती सुध्दा पाठवावी ही माझी विनंती आहे .

आपली/आपला विस्वासू
अ.ब.क


think it help's you
plz mark as brainleist

daisy777: thanxx dear frd
Rajshree17: Wellcome
Rajshree17: No thanks
Rajshree17: ??
Similar questions