Marathi बातमी लेखन std 9th
Answers
समाचार की परिभाषा
सामान्य मानव गतिविधियों से इतर जो कुछ भी नया और खास घटित होता है, समाचार कहलाता है। मेले, उत्सव, दुर्घटनाएं, विपदा, सरकारी बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सरकारी सुविधाओं का न मिलना सब समाचार हैं। विचार घटनाएं और समस्याओं से समाचार का आधार तैयार होता है। किसी भी घटना का अन्य लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव और इसके बारे में पैदा होने वाली सोच से समाचार की अवधारणा का विकास होता है। किसी भी घटना विचार और समस्या से जब काफी लोगों का सरोकार हो तो यह कह सकते हैं कि यह समाचार बनने योग्य है।
समाचार किसी बात को लिखने या कहने का वह तरीका है जिसमें उस घटना, विचार, समस्या के सबसे अहम तथ्यों या पहलुओं तथा सूचनाओं और भविष्य में पड़ने वाले प्रभावों को व्यवस्थित तरीके से लिखा या बताया जाता है। इस शैली में किसी घटना का ब्यौरा कालानुक्रम के बजाये सबसे महत्वपूर्ण तथ्य या सूचना से शुरु होता है।
कुछ परिभाषाएंः
किसी नई घटना की सूचना ही समाचार है: डॉ निशांत सिंह
किसी घटना की नई सूचना समाचार है: नवीन चंद्र पंत
वह सत्य घटना या विचार जिसे जानने की अधिकाधिक लोगों की रूचि हो: नंद किशोर त्रिखा
किसी घटना की असाधारणता की सूचना समाचार है: संजीव भनावत
ऐसी ताजी या हाल की घटना की सूचना जिसके संबंध में लोगों को जानकारी न हो: रामचंद्र वर्मा
इसके अलावा भी समाचार को निम्न प्रकार से भी परिभाषित किया जाता हैः
जो हमारे चारों ओर घटित होता है, और हमें प्रभावित करता है, वह समाचार है।
जिस घटना को पत्रकार लाता व लिखता तथा संपादक समाचार पत्र में छापता या दिखाने योग्य समझ कर टीवी में प्रसारित करता है, वह समाचार है। (क्योंकि यदि वह छपा ही नहीं या टीवी पर दिखाया ही नहीं गया तो फिर समाचार कहां रहा।)
समाचार जल्दी में लिखा गया इतिहास है। कोई भी समाचार अगला समाचार आने पर इतिहास बन जाता है।
समाचार सत्य, विश्वसनीय तथा कल्याणकारी होना चाहिए। जो समाज में दुर्भावना फैलाता हो अथवा झूठा हो, समाचार नहीं हो सकता। सत्यता समाचार का बड़ा गुण है।
समाचार सूचना देने, शिक्षित करने और मनोरंजन करने वाला भी होना चाहिए।
समाचार रोचक होना चाहिए। उसे जानने की लोगों में इच्छा होनी चाहिए।
समाचार अपने पाठकों-श्रोताओं की छह ककार (5W & 1H, What, when, where, why, who and How) (क्या हुआ, कब हुआ, कहां हुआ, क्यों हुआ किसके साथ हुआ और कैसे हुआ,) की जिज्ञासाओं का शमन करता हो तथा नए दौर की नई जरूरतों के अनुसार भविष्य के संदर्भ में एक नए सातवें ककार-आगे क्या (6th W-What next) के बारे में भी मार्गदर्शन करे।
समाचार का सीधा अर्थ है-सूचना। मनुष्य के आस-पास और चारों दिशाओं में घटने वाली सूचना। समाचार को अंग्रेजी के न्यूज का हिन्दी समरुप माना जाता है। हालांकि ‘न्यूज’ (NEWS) शब्द इस तरह तो नहीं बना है, परंतु इत्तफाकन ही सही इसका अर्थ और प्रमुख कार्य चारों दिशाओं अर्थात नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट और साउथ की सूचना देना भी है।
*खाली बातमी लेखनाचे एक उदाहरण दिले आहे*
*Report on speech competition in school*
"आनंदराव पवार विद्यालयात, भाषण स्पर्धा संपन्न"
दिनांक: २३ जुलै २०१९, शनिवार:
अंधेरीतील, आनंदराव पवार विद्यालयात दिनांक २२ जुलै रोजी अंतर शालेय भाषण स्पर्धा संपन्न झाली. शाळेच्या सभागृहात मुलांची भव्य गर्दी दिसून आली. ४ शाळेतून, सुमारे २५ मुले स्पर्धेत भाग घेण्यासाठी आली होती. मुलांना विषय आधीच दिले होते, त्यांना त्या विषयावर ५ मिनटे बोलायचे होते. प्रमुख पाहुणे म्हणून माननीय लेखक श्री आदेश कुलकर्णी ह्यांना आमंत्रित करण्यात आले होते.
माझे वडील, माझे प्रेरणास्थान, आठवणीतले आजोबा ह्या सारख्या विषयांवर भाषण ऐकण्यात आली.
मुलांच्या उच्चारावर, मजकूर वर लक्ष देऊन त्यांना गुण देण्यात आले. आनंदराव पवार मधील, कुमार रमेश कदम ह्याने पहिले बक्षीस पटकावले.
कार्यक्रमाची सांगता, मान्यवरांच्या भाषणाने झाली.
एकूण ही स्पर्धा मुलांमध्ये आनंद घेऊन आली.