Social Sciences, asked by AriaMontgomery32, 1 year ago

मरयम मीरजखानी कौन थी?

Answers

Answered by Anonymous
0

Hey there!!♥️

_______________________________

»»» मरयम मीरजखानी कौन थी?

________________________________

»»» मरियम मिर्ज़ाखानी ईरानी-अमेरिकी गणितज्ञ और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में गणित की प्रोफेसर थीं। वे फिल्ड मेडल प्राप्त करने वाली प्रथम महिला थीं। वे कैंसर से पीड़ित थीं जिसके कारण ४० वर्ष की अल्पायु में ही उनका निधन हो गया।

________________________________

HOPE IT HELPS YOU♥️

Answered by rakhithakur
0
मरयम मीरजखानी एक ऐसी महिला थी जिसने
वर्ष 2014 में फील्ड्स मेडल जीता था जो गणितज्ञ के लिए नोबल पुरस्कार के समान है। उन्हें यह पुरस्कार इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ मैथमैटिशयन्स ने दिया था। 
Similar questions