Social Sciences, asked by saritasahal74, 7 months ago

Marian kon thiii sst hindi medium​

Answers

Answered by Anonymous
38

Answer:

  • आज विज्ञान मनुष्यों के हाथों में अद्भुत एवं अतुल शक्ति दे रहा है। उसका उपयोग एक व्यक्ति और समूह के उत्कर्ष और दूसरे व्यक्ति और समूह के गिराने में ही होता रहेगा। इसलिए हमें उस भावना को जागृत रखना है और उसे जागृत रखने के लिए, कुछ ऐसे साधनों को भी हाथ में रखना होगा, जो अंहिसात्मक त्याग-भावना को प्रोत्साहित करें और भोगभावना को दबाए रखें। नैतिक अंकुश के बिना शक्ति मानव के लिए हितकर नहीं होती। वह नैतिक अंकुश यह चेतना या भावना ही दे सकती है। वही उस शक्ति को परिमित भी कर सकती है। और उसके उपयोग का नियंत्रण भी।
Similar questions