Marshall के अनुसार उपयोगिता की माप की इकाई क्या है
Answers
Answer:
मार्शल ने उपयोगिता को द्रव्य के माध्यम से मापने की बात कही है। उनके अनुसार उपयोगिता की गणना संख्याओं में मसलन 1,2,3,4,5,6 आदि में की जा सकती है। ये संख्याएं बताती हैं कि संख्या 5 संख्या 1 से पांच गुना बड़ी है।
Answer:
उपभोक्ता - अर्थशास्त्र में उपभोक्ता उसे कहते हैं जो उपभोग की क्रिया द्वारा अपनी आवश्यकता विशेष की संतुष्टि करता है।
Explanation:
उपभोक्ता व्यवहार (Consumer's Behaviour- वह प्रक्रिया जिसमें उपभोक्ता यह चुनाव करता है कि वह अपनी सीमित आय को विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर कैसे व्यय करे कि उसे अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो ।
उपयोगिता (Utility) - आवश्यकता को संतुष्ट करने की शक्ति को उपयोगिता कहते हैं। किसी वस्तु की उपयोगिता प्रत्येक व्यक्ति के लिए समान नहीं होती।
उदासीनता वक्र (Indifference Curve) - यह दो वस्तुओं के ऐसे विभिन्न संयोगों का बिन्दुपथ होता है जो उपभोक्ता को समान सन्तुष्टि देते हैं।
#SPJ3