Hindi, asked by shiromanish6480, 1 month ago

मस्ती भरा जीवन जीने वाले दीवाने लोगों के बीच क्या बन जाते हैं ।​

Answers

Answered by GraceS
13

\sf\huge\bold{Answer:}

  • कविता-दीवानों की हस्ती

  • रचयिता- भगवतीचरण वर्मा

:⟶ मस्ती भरा जीवन जीने वाले दीवाने लोगों के बीच उल्लास बन जाते हैं ।

कविता का सार :

इस कविता में कवि ने अपने प्रेम से भरे हृदय को दर्शाया है क्योंकि कवि का स्वभाव बहुत ही प्रेमपूर्ण है। सभी संसार के व्यक्तियों से वह प्रेम करता है और खुशियाँ बाँटता है यही सब इस कविता में दर्शाया है। वो अपने जीवन को अपने ढंग से जीते हैं, मस्त-मौला है चारों ओर प्रेम बाँटने का सन्देश देते हैं।

Similar questions